राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
राज्यपाल के नामित ज्ञापन डीएम को सौंपा
राज्यपाल के नामित ज्ञापन डीएम को सौंपा सुपौल. केंद्र और राज्य सरकार पर आरक्षण विरोधी नीति का आरोप लगाते राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष सरदार एवं संचालन जिला प्रधान महासचिव भूप नारायण यादव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और मानसिकता को दिखा रही है. आरक्षण कोटे को समाप्त कर रही है, नौकरियों में दलित, बहुजनों एवं अति पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाह रही है. राष्ट्रीय जनता दल पूर्व की भांति इन वर्गों की लड़ाई लड़ता रहेगा और मुकम्मल अंजाम तक ले जायेगा. कहा कि जब बिहार में तेजस्वी की सरकार थी, तो वादे के अनुसार उनके पहल पर जातिगत सर्वेक्षण में जातियों को सामाजिक, आर्थिक स्थिति को देखते हुए आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 65 फीसदी किया गया. उच्च न्यायालय में जब यह मामला चल रहा था तो राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और इसकी लड़ाई ठीक ढंग से नहीं लड़ी गयी, जिसके कारण माननीय उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी. राष्ट्रीय जनता दल ने सर्वोच्च न्यायालय में पीटीशन दायर किया है. लोगों की हक व हकूक की लड़ाई के लिए राजद का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं. आरएसएस और भाजपा मध्यकालीन व्यवस्था लागू कर धर्म के आधार पर वर्गीकरण कर दलित, बहुजन एवं आदिवासी को निचले पायदान पर लाकर रखना मौजूदा सरकार का उद्देश्य है. राजद का कहना है कि यह देश सभी का है. वस्त्र, भोजन और धर्म का फर्क हो सकता है, लेकिन हमलोग हमेशा एक थे और एक ही रहेंगे. यही हमारी अनेकता में एकता की पहचान है. कहा कि बिहार में बढ़ी हुई आरक्षण सीमा को जल्द से जल्द लागू करें और केंद्र सरकार इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करें. धरना के उपरांत शिष्टमंडल द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. इस मौके पर पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, अनोज कुमार आर्य, विजय कुमार यादव, चंद्रिका कुमारी, विद्या देवी, कारी प्रसाद यादव, मो सईदुर रहमान, रामसागर पासवान, दिनेश यादव, मदन पासवान, श्याम यादव, महादेव यादव, मो जलालउद्दीन, नीतीश कुमार, विकास विमल, सुरेंद्र कुमार श्यामल, अमित बहेरखेर, केशव कुमार, दयानंद कुमार, साइरा खातून, नइमा खातून, इरफान बिहारी, पंकज साह, प्रभाकर प्रसाद, नीतीश मुखिया, राजेंद्र साह, जय प्रकाश, विनोद यादव, देव नारायण मुखिया, प्रकाश यादव, मो मुस्ताक खान, अरविंद कुमार, संतोष चौधरी, हेमकांत कुमार, राज कुमार सरदार सहित राजद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है