Loading election data...

हल्की बारिश से सड़क हुई कीचड़मय, आवागमन बाधित

हल्की बारिश के बाद गुरुवार को पिपरा थाना क्षेत्र के गांवों की सभी सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:11 PM

कटैया-निर्मली. हल्की बारिश के बाद गुरुवार को पिपरा थाना क्षेत्र के गांवों की सभी सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नई रेल लाइन परियोजना के तहत मिट्टी भराई कार्य करवा रहे ठेकेदार ने ओवरलोडेड ट्रैक्टरों से मिट्टी ढोकर गांव की सभी कच्ची व पक्की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हल्की बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है. भारी वाहनों का गांव की सड़कों पर परिचालन अवैध है और मिट्टी भराई का कार्य रेलवे द्वारा अधिग्रहीत भूमि से किया जाना चाहिए था. लेकिन स्थानीय पेटी ठेकेदारों ने सड़कों का अत्यधिक उपयोग कर उसे तहस-नहस कर दिया है. थुमहा, कटैया, पथरा उत्तर पंचायत की स्थिति बद से बदतर हो गई है. मध्य विद्यालय जोल्हनियां, जो मुख्य सड़क किनारे स्थित है, भी इसकी चपेट में आ गया है, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है ताकि सड़कों की मरम्मत हो सके और यातायात सामान्य रहे. यदि स्थिति ऐसी ही रही तो सड़क के पूरी तरह ध्वस्त होने का खतरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version