निजी जमीन में जबरन बनायी जा रही सड़क, पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार
न्याय की आस में पीड़ित महिला व उनके पुत्र गांव वालों से भी मदद की गुहार लगा रहे हैं
निर्मली. नदी थाना क्षेत्र के बड़हरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04 स्थित पंचगछिया कोनी गांव में एक मसोमात महिला की निजी जमीन में जबरन सड़क बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित महिला के पुत्र सत्य नारायण यादव ने मरौना सीओ व जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. न्याय की आस में पीड़ित महिला व उनके पुत्र गांव वालों से भी मदद की गुहार लगा रहे हैं. बावजूद सामाजिक स्तर से भी पहल होता नहीं दिख रहा है. लिहाजा पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी के साथ-साथ अपनी जमीन सड़क में चलने जाने को लेकर काफी विचलित और परेशान है. गौरतलब है कि गांव में सड़क नहीं होने से लोग लंबे समय से परेशान है. ग्रामीणों को सड़क की अत्यंत आवश्यकता है. यही कारण है कि गांव-समाज के लोग भी जल्दी में सड़क निर्माण हो जाने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें मसोमात की निज जमीन सड़क में चले जाने की भी चिंता नहीं दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है