समदा से भवानीपुर जाने वाली सड़क में बना पुल क्षतिग्रस्त, हमेशा बनी रहती है खतरे की आशंका

सड़क में जगह-जगह रेनकट लगने से सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 6:14 PM

रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के समदा से भवानीपुर जाने वाली मुख्य मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है. सड़क में जगह-जगह रेनकट लगने से सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. वहीं राजपुर मुख्य केनाल पर बना पुल क्षतिग्रस्त होकर टूटने के कगार पर है. दोनों तरफ लगे रेलिंग भी क्षतिग्रस्त है. पुल का निचला हिस्सा भी झड़ कर नीचे गिर रहा है. पुल से अभी भी भारी वाहनों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. पुल पार करने के दौरान राहगीरों में हमेशा डर बना रहता है. मालूम हो कि यह पुल दीनबंधी एवं भगवानपुर पंचायत को जोड़ती है. पुल क्षतिग्रस्त होने से दोनों पंचायतों के लोगों का आवागमन एवं व्यवसाय बाधित हो सकता है. इस सड़क से भगवानपुर, रतनपुर, सातनपट्टी एवं अन्य पंचायत के लोगो का प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय समेत न्यायालय भी आना जाना लगा रहता है. स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र कुमार यादव, रौशन कुशवाहा, बिनोद यादव, अरूण मेहता, विनोद मेहता, पंकज कुशवाहा, पप्पू कुमार यादव, नीरज यादव, नीतीश कुमार, कौशल ठाकुर, अमित मेहता आदि ने बताया कि इस क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. बताया कि लोगों को सिर्फ इस बात का भय सताते रहता है कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए. आपातकालीन स्थिति में सड़क पार करना मुश्किल हो जायेगा. बताया कि कभी भी पुलिया टूट कर गिर सकती है. इस बाबत वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जहां-जहां पुल में रेनकट लगा है, तत्काल वैसी जगहों पर मिट्टी कार्य करवाया जाएगा. ताकि सड़क से आवागमन बाधित व दुर्घटना नहीं हो. साथ ही निरीक्षण कर जल्द से जल्द सड़क व पुल निर्माण करवाने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version