महादलित टोला में डेढ़ साल से सड़क निर्माण कार्य लंबित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कमलपुर गांव के वार्ड तीन स्थित महादलित टोला में प्रशासनिक उदासीनता के कारण बीते डेढ़ वर्षों से पीसीसी सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:46 PM

कुनौली. कमलपुर गांव के वार्ड तीन स्थित महादलित टोला में प्रशासनिक उदासीनता के कारण बीते डेढ़ वर्षों से पीसीसी सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है. यह सड़क अयोधी चौपाल के घर से गोविंद मेहता के घर तक बनाई जानी है. जिलाधिकारी के आदेश पर 15 जुलाई 2024 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी थी. इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. सड़क नहीं बनने से परेशान स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पंचायत के भुटाय चौपाल ने 4 जनवरी 2025 को लोक शिकायत कार्यालय निर्मली में आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की. इस संबंध में निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण में अतिक्रमण बाधा बन रहा है. इसे हटाने के लिए सीओ और थानाध्यक्ष को सूचित किया गया है. अतिक्रमण हटाने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2024 को अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन पुनः अतिक्रमण कर लिया गया. इसे लेकर थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित किया जा रहा है और जल्द ही कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जायेगा. महादलित टोला के लोग लंबे समय से इस सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासनिक प्रक्रियाओं और बार-बार अतिक्रमण की समस्या ने इस काम को अब तक अधूरा रखा है. स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की है, ताकि उन्हें आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version