9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसहा त्रासदी में ध्वस्त सड़क का अब तक नहीं हो सका निर्माण, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में सहुलित होगा.

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित सिंह टोला में कच्ची सड़क का पक्कीकरण की मांग को लेकर वार्ड वासियों ने विरोध जताया. सड़क निर्माण की मांग करते लोगों ने कहा कि कच्ची सड़क के कारण उनलोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नारायण सिंह, मुकेश सिंह, मणिलाल गिरी, लालदेव गिरी, छोटी सिंह, सुधीर सिंह, सत्तो सिंह, बबलू गिरी, गौरव सिंह, धर्मदेव सिंह, ललिता देवी, राम कुमारी देवी, अमोलिया देवी आदि ने बताया कि हल्की बारिश के साथ ही सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है. जिस होकर चलना मुश्किल हो जाता है. बताया कि कुसहा त्रासदी के बाद सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. बाढ़ से पूर्व यह पक्की सड़क था. लेकिन कोसी के प्रलयकारी बाढ़ में सड़क ध्वस्त हो गया था. सड़क का पक्कीकरण करने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके है. बावजूद कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. यह सड़क एक किलोमीटर लंबी है. जो आगे पीछे तीन मुख्य बस्ती को जोड़ती है. घना बस्ती के कारण उक्त ग्रामीण सड़क लोगों के आवागमन और बाजार को जोड़ने वाली सड़क में महत्वपूर्ण है. सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में सहुलित होगा.

कहती हैं मुखिया

इस बाबत लक्ष्मीनियां पंचायत की मुखिया चांदनी कुमारी ने बताया कि सड़क 01 किलोमीटर लंबी है. सरकार पंचायत को विकास कार्य के लिए उतना पैसा नहीं देती की एक बार में सड़क बन सकेगा. ग्रामीण कार्य विभाग से सड़क का टेंडर हो गया है, जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

कहते हैं बीडीओ

सड़क की लंबाई अधिक है. जिस कारण इस सड़क का निर्माण प्रखंड स्तर से नहीं हो सकता है. प्रखंड अंतर्गत 14 सड़क का डीपीआर बना कर प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें एक बलुआ का और एक लक्ष्मीनियां के उक्त सड़क का डीपीआर बना है. जाएगा.

डॉ राकेश कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी छातापुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें