22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता विवाद हुई मारपीट, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप

गंभीर रूप से जख्मी दो महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया

बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 08 में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दो पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से जख्मी दो महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. एक पक्ष के मो मेहरुद्दीन ने बताया कि दूसरे पक्ष असलम के लोगों ने गैरमजरुआ आम जमीन पर घर बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है. जिसको लेकर सरकारी अमीन द्वारा पैमाइश कर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जांच रिपोर्ट भी समर्पित कर दिया गया है. बावजूद अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं किया जा रहा है. बताया कि शनिवार को भी असलम पक्ष के लोगों ने उक्त भूमि को लेकर विवाद शुरू कर दिया और लाठी डंडे से लैश होकर आये मो असलम, मो अख्तर, मो अलाउद्दीन, मो एकरामुल, मो आलम, मो रफीक, मो हज़रत सहित दो महिलाओं को मारपीट कर जख्मी कर दिया. बताया कि घायलों में दो शबाना खातून एवं पांच माह की गर्भवती शहजादी खातून गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिन्हें नरपतगंज पीएचसी में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं मो मेहरुद्दीन का दाहिना हाथ टूट गया है. इधर मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें