बिहार के सुपौल में ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत, गुस्साए परिजनों ने बथनाहा-बीरपुर मार्ग को किया जाम

बिहार के सुपौल में ट्रक ने एक किशोर को कुचल दिया. गुस्साए परिजनों ने बथनाहा-बीरपुर मार्ग को जाम कर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2024 11:33 AM
an image

बिहार के सुपौल में सड़क हादसे में किशोर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सुपौल थाना क्षेत्र के वार्ड नबर 06 स्थित बथनाहा–बीरपुर एन एच 107 पर यह हादसा हुआ है जहां सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सड़क हादसे में किशोर की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए और सड़क जाम करके प्रदर्शन किया.

ट्रक समेत चालक पकड़ाया

मृतक बालक की पहचान सुपौल थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवाराम पंचायत में वार्ड नंबर 06 निवासी संतोष कुमार साह के 10 वर्षीय बेटे गौतम कुमार के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया. घटना से अक्रोशित परिजनों ने बथनाहा-बीरपुर मार्ग को जाम कर दिया और हादसे के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.

ALSO READ:

Train Accident: बिहार-बंगाल सीमा पर ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई बोगियां क्षतिग्रस्त

बथनाहा-बीरपुर मार्ग को जाम किया

प्रदर्शन की वजह से घटनास्थल पर उक्त सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित हो गयी. जबकि गुस्साए परिजनों ने बालक के शव को लेने से इनकार कर दिया. परिजन प्रशासन से उचित कानूनी कारवाई की मांग कर रहे है. मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के नंबर की ट्रक डब्ल्यू बी 03 डी 1531 बिस्कुट लोड करके कलकत्ता से बीरपुर–बसमतिया जा रही थी. इसी दौरान बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक से 100 मीटर पश्चिम बीरपुर–बथनाहा बीरपुर मार्ग के समीप ये हादसा हुआ. किशोर ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक के नीचे रौंदे जाने से उसकी मौत हो गयी.

दूर तक घसीटता गया किशोर

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के नीचे कुचले जाने के बाद मृतक बालक काफी दूर तक घसीटता चला गया. इधर घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची.

Exit mobile version