कलेक्शन एजेंट से लूटपाट का एक अप्राथमिकी आरोपित गिरफ्तार

कलेक्शन एजेंट से लूटपाट का एक अप्राथमिकी आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:04 PM

त्रिवेणीगंज पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान से गुप्त सूचना के आधार पर गोली कांड और लूटपाट की घटना में शामिल एक अप्राथमिक आरोपित को नगर परिषद क्षेत्र के कोसी कॉलोनी चौक स्थित वार्ड नंबर 27 डपरखा के पास रविवार की संध्या गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से लूट कांड का नगद सात हजार रुपए और एक मोबाइल बरामद किया गया है. बताया किए गिरफ्तार आरोपी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत के मयूरवा वार्ड निवासी स्व महेश साह का पुत्र ललटू कुमार है, जिसने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ज्ञात हो कि बीते 4 सितंबर को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन स्थित करमिनियां पुल के समीप से त्रिवेणीगंज में कार्यरत एलएनटी कंपनी के कलेक्शन एजेंट अररिया जिले के घूरना थाना क्षेत्र के पथरा वार्ड 02 निवासी प्रवीण झा के 23 वर्षीय पुत्र आदर्श सागर को गोली मारकर घायल कर दिया. उसके पास से 64 हजार चार सौ रुपए लूटकर अपराधियों ने मौके वारदात से भागने में सफल हो गए थे. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र के परसौनी रइसी वार्ड 2 निवासी एलएनटी त्रिवेणीगंज के शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार ने दो अज्ञात अपराधी के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया था. बताया कि इस कांड में दो अन्य अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version