निजी फाइनेंस कर्मी से लूट
इस दौरान कर्मी बाइक से गिरकर जख्मी हो गया
छातापुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी हरिहरपट्टी सड़क में सोमवार को एक फाइनेंस कर्मी से छिनतई का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाश ने फाइनेंस कर्मी का पीठू बैग झपटकर मौके से भाग निकला. इस दौरान कर्मी बाइक से गिरकर जख्मी हो गया. सूचना के बाद 112 की पुलिस व ब्रांच कर्मी मौके पर पहुंचे. जख्मी को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया. पीड़ित कर्मी बल्लू पासवान ने मंगलवार को थाने को आवेदन देकर घटना की लिखित शिकायत की है. आवेदन में बताया है कि वह कटिहार जिलान्तर्गत मनिहारी थानाक्षेत्र के महुअर वार्ड संख्या नौ के निवासी हैं. जदिया के तमकुलहा में संचालित आरोहन फाइनेंस सर्विस लिमिटेड शाखा में कार्यरत हैं. सोमवार दिन के एक बजे वह हरिहरपट्टी से किश्ती का 2290 रुपये वसूली कर अपने शाखा लौट रहे थे, जैसे ही मुखिया मेला मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक से पीछा कर रहे तीन बदमाशों ने बैग झपटकर मौके से भाग निकबे. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है