21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी व बारिश से घरों के छत उड़े, विद्युत आपूर्ति बाधित

तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश और बिजली के गर्जन से सोमवार को जहां एक ओर भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में कई घरों के छत उड़ गये.

वीरपुर. मुख्यालय क्षेत्र में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश और बिजली के गर्जन से सोमवार को जहां एक ओर भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में कई घरों के छत उड़ गये. वहीं दूसरी ओर कई पेड़ों के बिजली के पोल पर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही. सोमवार की शाम विद्युत विभाग के कर्मियों की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जा सका. जानकारी अनुसार सोमवार की अहले सुबह लगभग 3:15 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस आंधी में वीरपुर भीमनगर मुख्य पथ के लालपुर मगरमच्छ पुल के समीप 33 हजार की तार पर कई पेड़ टूटकर गिर पड़े. जिससे घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही. विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कटैया पावर ग्रीड का इंसुलेटर भी उड़ गया. मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में लगभग 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से आम लोगों में त्राहिमाम कि स्थिति बनी रही. विभागीय कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि पावर ग्रीड कटैया में इंसुलेटर उड़ जाने से और विद्युत पोल के तार पर पेड़ के गिरने से 33 हजार और 11 हजार दोनों ही प्रभावित हो गयी. भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में स्थानीय बैद्यनाथ मेहता के बने टीन के घर भी उड़ गए. वार्ड नंबर 13 में ही विद्युत के कई उपकरण जैसे पंखा, फ्रिज, मोबाइल चार्जर, एसी जलकर खराब हो गये. कृषकों के क्षति की नहीं है सूचना अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि आंधी तो तेज थी, लेकिन अब तक किसी भी किसानों के द्वारा क्षति की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में लगभग 80 प्रतिशत मक्का तैयार हो चुका है. रतनपुर और सातनपट्टी में कुछ फसल बचे हैं, लेकिन क्षति की कोई सूचना प्राप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें