Loading election data...

रोटी बैंक का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस, अतिथियों ने की बैंक से जुड़े सदस्यों के कार्यों की सराहना

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:25 PM

सुपौल. कोसी आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित जनहितकारी संस्था रोटी बैंक का प्रथम स्थापना दिवस मंगलवार की शाम अधिवक्ता शरद मोहनका के आवास पर समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद संस्था द्वारा आगत अतिथियों का सम्मान चादर व मोमेंटो देकर किया गया. मौके पर अतिथियों ने अपने उदगार व्यक्त करते रोटी बैंक के कार्यों की जम कर सराहना की. उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा देर शाम व रात तक अस्पताल, रेलवे प्लेटफॉर्म, बस पड़ाव जैसे स्थानों पर जरुरतमंद व भूखे लोगों को भोजन पहुंचाया जाता है. इस कार्य में स्वयंसेवकों की सेवा भावना की जितनी भी तारीफ की जाय कम है. संगठन द्वारा बीते एक वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते रोटी बैंक की संयोजिका दीपिका झा ने बताया कि बीते 1 वर्ष में रोटी बैंक सुपौल के माध्यम से लगभग 61 विशिष्ट सेवा सप्ताह कार्य जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि एवं अन्य कई पर्व त्योहारों के अवसर पर लोगों ने समूह में सम्मिलित होकर किया और इसी के साथ प्रति रात्रि सेवा कार्य भी लगभग 290 दिनों तक किया गया. जिसमें लगभग 6000 से अधिक भोजन पैकेट वितरण किया गया. उन्होंने इस कार्य में आने वाली कठिनाइयों की चर्चा करते इस कार्य में समाज के सभी वर्गों से यथासंभव सहयोग की अपील भी की. कहा कि रोटी बैंक के कार्य का समय के साथ विस्तार हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब समाज की महिलाएं भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है जो गौरव की बात है. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथों रोटी बैंक के स्वयंसेवकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डा कन्हैया प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र कुमार अमर, रेडक्रास सचिव रामकुमार चौधरी, शरद मोहनका, अभय मिश्रा, अमित मोहनका, विद्या मोहनका, श्वेता मोहनका, गुंजन भगत, राजेश मल्लिक, संतन कुमार, मनोज कुमार, निहाल वालिया, रानी कुमारी, मुरारी कुमार, शिवेंद्र मल्लिक, उदय कुमार, कन्हैया कुमार साह, साकेत कुमार, सोनू कुमार, रंजन सहाय एवं रजनी सहाय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version