सीसीटीवी को ढक कर चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र से चुराये 1.25 लाख रुपये
Rs 1.25 lakh stolen from customer service center
– चोरी के बाद अपने साथ ले गये सीसीटीवी का हार्ड डिस्क निर्मली. शहर के निर्मल बाबा मंदिर रोड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र को बदमाशों ने निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर और भीतर लगे सीसीटीवी को टेप और रुमाल से ढक कर 1.25 लाख कैश व सीसीटीवी से जुड़ा हार्ड डिस्क की चोरी कर ली. दरअसल निर्मली नगर के वार्ड नंबर 11 निवासी सीएसपी संचालक हीराराल यादव मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पहुंचा था. जहां सीएसपी के अलग-अलग गेट की कुंडी और ताला टूटा देख वह हैरान हो गया. सीएसपी संचालक ने बताया कि भीतर जाने के बाद सामान बिखरा हुआ था. इसके बाद उनकी नजर सीसीटीवी पर पड़ी तो देखा कि कैमरे को रुमाल और प्लास्टिक वाले टेप से कवर किया हुआ है. काउंटर से एक लाख पच्चीस हजार रुपये नकदी भी चोरी कर ली गई है. इनवर्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी चोर लेकर चले गये. घटना की सूचना पर नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की निर्मली शाखा के कर्मी लालबाबू यादव सहित अन्य भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद निर्मली थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही निर्मली थाने की पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर जांच एवं जरूरी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है