19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका के 42 समूहों में 80 लाख रुपये ऋण वितरित

कार्यक्रम में लगभग 200 जीविका दीदी एवं जीविका कैडर उपस्थित थे

पिपरा. प्रखंड अंतर्गत जीविका एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पिपरा द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप के तहत चलो बैंक की ओर कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक, सभी शाखा प्रबंधक एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक पिपरा संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों को अपनी जीविकोपार्जन चलाने के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया गया. सभी शाखाओं को मिला कर कुल 42 समूहों में लगभग 80 लाख रुपया ऋण दिया गया. कार्यक्रम में लगभग 200 जीविका दीदी एवं जीविका कैडर उपस्थित थे. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक कन्हैया कुमार सिंह ने बताया की दीदियां ऋण लेकर विभिन्न प्रकार की रोजगार कर रही है. बकरी पालन, किराना दुकान, शृंगार दुकान, सब्जी की दुकान कर के अपना जीविकोपार्जन बेहतर तरीके से कर रही है. इस मौके पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत झा, पिपरा शाखा प्रबंधक रोहित कुमार, थुमहा शाखा प्रबंधक गगन झा, महेशपुर शाखा प्रबंधक अश्विन कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जीविका से क्षेत्रीय समन्वयक अर्चना कुमारी, सामुदायिक समन्वयक अंजू कुमारी, निशा भारती, सोनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, मंजू कुमारी, पुष्पलता भारती, अमृता राज का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें