17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रग्बी खिलाड़ी अंशु ने 38वें राष्ट्रीय खेल में सिल्वर पदक जीत बढ़ाया सुपौल का मान

बिहार के तरफ से खेले गए सभी मैच में अंशु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

सुपौल. जिला की पहली अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी अंशु ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए 38 वें नेशनल गेम्स (उत्तराखंड) में आयोजित रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम का हिस्सा रहते सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. जिला रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने बताया की विगत 29 से 31 जनवरी 2025 तक उत्तराखंड में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स के लिए बिहार रग्बी टीम में अंशु का चयन किया गया. इसके बाद बिहार टीम ने लगातार कोच के नेतृत्व में राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी में लगातार 01 महीने का अभ्यास किया. नेशनल गेम्स में बिहार महिला रग्बी टीम ने केरल को 58-00 से, तमिलनाडु को 58-00 से, महाराष्ट्र को 26-05 से हराने के उपरांत क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया एवं क्वार्टर फाइनल में होस्ट उत्तराखंड की टीम को 53-00 से पराजित किया. सेमीफाइनल में दिल्ली से मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली को बिहार टीम ने 24-05 से पराजित किया. फाइनल मुकाबला ओडिशा के साथ हुआ जिसमें बिहार टीम 29-05 से मुकाबला हार गई और सिल्वर मेडल प्राप्त किया. बिहार के तरफ से खेले गए सभी मैच में अंशु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अंशु कुमारी की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव खेल गुरु सर्वेश झा अंशु को ढेरों बधाई दी और कहा की सुपौल जिले से अंशु अपने मेहनत और काबिलियत एवं रग्बी संघ के प्रोत्साहन से आज पूरे देश में सुपौल का मान बढ़ा रही है और वो वर्तमान में सुपौल के सभी खिलाड़ियों के लिए यूथ आइकन है. अंशु की उपलब्धि पर सुपौल जिला के सभी खेल संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दिया है. जिनमें एथलेटिक संघ के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ, संरक्षक डॉ शांतिभूषण, फुटबॉल संघ सचिव सुमन सिंह, कुश्ती संघ सचिव भोला यादव, एथलेटिक संघ से संजय झा, दीपिका झा, अशोक यादव, कबड्डी संघ सचिव मो एनायत, रमेश यादव, अभय शंकर झा, मो जिब्राइल, मनीषा, खेल कोच विकाश कुमार, खेलो इंडिया कोच संजय राय, दिनेश कुमार, संजय राम, क्रीड़ा भारती के अमित ठाकुर, मणिकांत श्रवण, पूजा रानी, विश्वविजय कुमार, राजा मुराद, नयन नाथ झा ने अंशु के भविष्य की शुभकामनाएं दी है. एक अंतरराष्ट्रीय व 06 राष्ट्रीय मेडल प्राप्त कर चुकी है अंशु जिला सचिव तरुण झा ने बताया की विगत वर्ष 02 वर्षों में अंशु ने बिहार एवं भारतीय रग्बी टीम का हिस्सा बनकर अभी तक कुल 06 राष्ट्रीय मेडल एवं 01 अंतरराष्ट्रीय मेडल प्राप्त किया है. इसके लिए श्री झा ने बिहार राज्य रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति एवं बिहार रग्बी कोच का विशेष आभार व्यक्त किया है. अंशु के पिता पवन कुमार साह को अपनी बेटी को इस उपलब्धि पर गर्व है. जल्द ही अंशु को बिहार सरकार के खेल योजना मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत सरकारी नौकरी की पेशकश की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें