एसीएस एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल से खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल
एसीएस एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया
– विद्यालय से गायब थे एचएम- 01 बजे तक नहीं बना था एमडीएम सुपौल. एसीएस एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल से गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई. मामला उत्क्रमित विद्यालय हरिपुर निर्मली का है. एसीएस एस सिद्धार्थ ने जब स्कूल में वीडियो कॉल किया तो एचएम स्कूल से गायब मिले. स्कूल में एक बजे तक एमडीएम नहीं बना था. एचएम के बारे में पूछे जाने पर स्कूल के वरीय शिक्षक का कहना था कि बैंक में सर्व शिक्षा अभियान के कार्य से गए हैं तो स्कूल में गैस खत्म हो गया था. इसलिए एक बजे तक एमडीएम बनकर तैयार नहीं हुआ है. एसीएस एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया. वहीं विभाग की कार्यशैली में अचानक से तेजी आ गई. देर शाम से ही विभाग द्वारा लगातार स्कूल की समय सारणी और एमडीएम संचालन को लेकर आदेश पर आदेश जारी किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने एचएम पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
की जायेगी कार्रवाई : डीइओ
मामला सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू की गई है. एचएम से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरती जायेगी. संग्राम सिंह, डीईओपूछा गया स्पष्टीकरण : डीपीओ
एमडीएम संचालन में लापरवाही को लेकर संबंधित से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही है. इसके अलावा एमडीएम संचालन को लेकर कई आदेश भी जारी किए गए हैं.महताब रहमानी, एमडीएम डीपीओ
कहते हैं हेडमास्टर
स्कूल के हेडमास्टर ने कहा कि नेट पर अनिल कुमार झा का नाम हेडमास्टर के रूप में था. जबकि 01 साल से हेडमास्टर के पद पर व पदस्थापित हैं. जिस समय वीडियो कॉल आया था व स्कूल व स्कूल में उपस्थित थे. अनिल कुमार झा जिसका नेट पर नाम था वह बैंक के काम से निर्मली गया था. हरेकृष्ण मेहता, हेडमास्टरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है