बिना रोक-टोक हो रही नशीले पदार्थों की बिक्री
भपटियाही बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों के दुकानों में बिना रोक-टोक धड़ल्ले से नशीले पदार्थों की बिक्री की जाती है
सरायगढ़. भपटियाही बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों के दुकानों में बिना रोक-टोक धड़ल्ले से नशीले पदार्थों की बिक्री की जाती है. खासकर चाय, पान व किराना दुकान में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला सहित अन्य प्रकार के नशा युक्त सामग्री की बिक्री की जाती है. जिसे युवा पीढ़ी इसका बिना रोक-टोक व धड़ल्ले से सेवन करते हैं. इसमें अधिकतर 12 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चे रहते हैं, जो सड़कों पर बाइक से लहरिया कट चलाते हैं और दुकानों पर विभिन्न प्रकार के नशीली पदार्थ का इस्तेमाल करते हैं. सामाजिक लोगों का कहना है कि अभी के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहें हैं जो विभिन्न प्रकार के नशीली पदार्थ का सेवन करते हैं. उनका पढ़ाई-लिखाई से कुछ लेना-देना नहीं है. लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर कंट्रोल लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है