14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइट ब्लड सर्वे में 116 लोगों का लिया गया सैंपल

22 से 30 नवंबर तक चलाया जायेगा अभियान

– 22 से 30 नवंबर तक चलाया जायेगा अभियान – 600 लोगों का सैंपल लेने का है लक्ष्य राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत गद्दी वार्ड 10 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गद्दी हिंदी परिसर स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार की रात्रि नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम, स्थानीय मुखिया फनीलाल मंडल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम की जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे की गतिविधियों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर को जानना है. उन्होंने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे से यह पता चलेगा कि कितने लोगों में फाइलेरिया का पैरासाइट मौजूद है. फाइलेरिया का पैरासाइट रात में ही सक्रिय होता है. इसलिए नाइट ब्लड सर्वे में रात्रि के 8 बजे से 12 बजे के बीच ही ब्लड सैम्पल लिया जाएगा. इसमें 20 साल से ऊपर के लोगों का रक्त नमूना जांच के लिए लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर नाइट ब्लड सर्वे के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की गई है. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आयोजित यह अभियान 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें 600 सैम्पल लेने का लक्ष्य है. बताया कि अभियान के पहले दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय गद्दी हिंदी में 116 लोगों का सैम्पल लिया गया. मौके पर लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार व पंकज कुमार, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक अजय कुमार वर्मा, बीसीएम मो शादाब, नरेश दास, आशा अनिता देवी, जीवछ मंडल, सातेन पासवान, धीरेंद्र मंडल, विश्वलाल मंडल, मो लड्डन, ओम प्रकाश मंडल, मनोज पासवान सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें