9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंतपुर में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ, पर्यावरण बढ़ावा को लेकर किया गया पौधरोपण

बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुननिर्मित टीसीपी भवन का शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया

वीरपुर.बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुननिर्मित टीसीपी भवन का शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया और आकांक्षी संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर नीति आयोग के सूचकांकों के अनुसार समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए आगामी 3 महीनों की कार्य योजना तैयार करने और उसे अमल में लाने के निर्देश दिए गए. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया. डीएम कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत देश के सभी आकांक्षी जिलों और प्रखंडों में कृषि, जीविका, और विकास परियोजनाओं से संबंधित सूचकांकों पर काम किया जाएगा. सुपौल जिले के आकांक्षी प्रखंड के रूप में बसंतपुर में भी इन सूचकांकों पर कार्य होगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का वीडियो प्रसारित किया गया और उपस्थित लोगों ने संपूर्णता अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने की प्रतिबद्धता के लिए शपथ ली. डीडीसी सुधीर कुमार ने मनरेगा के माध्यम से 156 यूनिट में कुल 23 हजार पौधे लगाने की शुरुआत की. इस अवसर पर डीपीओ (आईसीडीएस) शोभा सिन्हा, नीति आयोग के आलोक कुमार, एसडीएम नीरज कुमार, एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह, सीएस डॉ. ललन ठाकुर, डीपीएम जीविका विनय कुमार सैनी, डीपीसी बालकृष्ण चौधरी, डीपीओ (योजना) संदीप कुमार, बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, मनरेगा पीओ राजेश रमण, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन चौधरी, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, नीति आयोग के प्रतिनिधि अमित मैगी, पिरामल फाउंडेशन से मनु कुमारी और सुजीत कुमार मिश्रा, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख तरुण राम, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष नेहा मौसम खेड़वार, प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक, स्कूली बच्चे और जीविका दीदी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें