तीसरी पुण्यतिथि पर याद किये गये ई संदीप

कार्यक्रम में उनकी कृति को याद करते लोगों के बीच किया पौधा वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 7:18 PM

कार्यक्रम में उनकी कृति को याद करते लोगों के बीच किया पौधा वितरण जदिया. माता लाखो देवी पुस्तकालय कोरियापट्टी के प्रांगण में एसएस ब्रोलिजा हॉस्पिटल के संस्थापक और युवा के लिए समर्पित ई संदीप के याद में उनके तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित का उद्घाटन कोरियापट्टी के मुखिया कामरेड राजेश कुमार ने किया तथा उनके तैलीय चित्र पर उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा महासंघ एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ई एल के निराला ने किया. कार्यक्रम के आयोजक डॉ शंकर कुमार सह ई संदीप मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने कहा उनका असमय जाना हम सबों के लिए और क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है. जिसे निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिप सदस्य पूनम कुमारी उपस्थित रही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्णा राज ने कहा संदीप कम उम्र में युवाओं के लिए प्रेरणा बने रहे. परंतु दुर्भाग्यवश सड़क दुर्घटना की शिकार होने से असमय मौत हो गई. सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान आज के युवा के लिए प्रेरणा स्रोत है. राष्ट्रीय युवा महासंघ के मार्गदर्शक दिलीप यादव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा वे एक नेक दिल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए एक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे. ट्री मैन सह पर्यावरण सांसद राम प्रकाश रवि जी की उपस्थिति में सैकड़ो लोगों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया. मौके पर अस्पताल मैदान में पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम में अशोक कुमार यादव, उप मुखिया संजीव कुमार, पप्पू कुमार, मिथिलेश कुमार, विजय कुमार सरदार, चंचल कुमार, भोला मेहता, संजय यादव, राजेश कुमार, रमेश पासवान, हरिमोहन पासवान, संतोष ठाकुर, संजय यादव, मनीष कुमार, सुनील कुमार, सिंटू कुमार मेहता, मनोज राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version