12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुगतान की मांग को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सफाई कार्य से अपने आप को किया अलग

कर्मियों ने कहा कि उनलोगों के मांग पूरा नहीं होने तक नगर क्षेत्र में सफाई कार्य बंद रखा जायेगा

वीरपुर. नगर पंचायत के गोल चौक पर नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को प्रदर्शन किया. 60 से 70 की संख्या में नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने कचरा उठाव की गाड़ी लेकर गोल चौक पहुंचे और हाथ में झाडू लिए नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मियों ने कहा कि उनलोगों के मांग पूरा नहीं होने तक नगर क्षेत्र में सफाई कार्य बंद रखा जायेगा. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमार भी स्थल पर पहुंची और कारण जानने का प्रयास किया. स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि हमलोगों का बकाया पैसा का भुगतान नहीं हुआ है. जब तक भुगतान नहीं होगा हमलोग काम नहीं करेंगे. स्वच्छता पदाधिकारी ने कहा कि कार्यालय के द्वारा पूरा पैसा दिया जाता है. यदि पैसा नहीं मिल रहा हैं तो इसमें कोई बिचौलिया हावी है. जो आप तक पूरा पैसा पहुंचने नहीं दे रहा है. नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार ने कहा कि आपलोग कार्यालय आइए वहीं बात करेंगे. जिसके बाद सभी स्वच्छता कर्मी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे. जहां स्वच्छता एनजीओ के प्रतिनिधि बालकृष्ण यादव भी पहुंचे. कहा कि हमारे एनजीओ से अब तक किसी भी प्रकार का भुगतान बाकी नहीं है. सभी भुगतान कर्मियों के खाते में जाता है. ऐसे में बकाया का कोई सवाल ही नहीं उठता है. स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमरी फील्ड में नहीं निकलती हैं. घर बैठे ही फोटो खींचकर ग्रुप में अपलोड करती हैं. कर्मियों क़ो परेशान करती हैं. ईओ मयंक कुमार ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों की पूर्व की लंबित कुछ राशि है. जो पहले के स्वच्छता एनजीओ के कार्यकाल की है. कार्यालय कर्मियों से स्थिति की जानकारी ली जा रही है. सफाई कार्य को शुरू करने को लेकर पहल की जा रही है. शुक्रवार को नगर पंचायत का स्वच्छता का कार्य बंद रहा. कर्मियों ने अपनी मांग को जारी रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें