वार्ता के बाद काम पर लौटे स्वच्छता कर्मी
तत्काल सभी कर्मियों को ईपीएफ की भुगतान को लेकर आश्वासन दिया गया है
वीरपुर. नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार की पहल पर शनिवार को सभी स्वच्छता कर्मियों ने पुनः सफाई कार्य शुरू कर दी. ईओ मयंक कुमार ने बताया कि सभी स्वच्छता कर्मी और इनके समन्वयक से वार्ता की गई. अब सभी स्वच्छता कर्मी काम पर लौट गए हैं और नगर की सफाई भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इनका तीन सूत्री मांग थी. जिसमे पूर्व के 16 माह का ईपीएफ बकाया को लेकर इनकी अधिक नाराजगी थी. अगली बैठक में इसे प्रस्ताव में लिया जाएगा और इस बाबत कार्रवाई भी की जाएगी. स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों की मांग हैं कि उन्हें अनुबंध पर रखा जाय और इनको दी जा रही राशि में बढ़ोतरी की जाय. तत्काल सभी कर्मियों को ईपीएफ की भुगतान को लेकर आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है