एसएओ ने उर्वरक व बीज दुकानों की जांच, दिये आवश्यक निर्देश
खाद व मक्का बीज का नमूना लिया गया है. जिसे लैब में भेजा जाएगा
वीरपुर बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित उर्वरक व बीज दुकानों का अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने निरीक्षण किया. इस क्रम में एसएओ खाद और बीज के रख रखाव, खाद बीज के खरीद का स्थल व संबंधित कागजात की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. एसएओ ने बताया कि सीजन के अनुसार विभागीय टारगेट होता है कि खाद और बीज के दुकानों की जांच की जानी है. उसका नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेजना है. इसी सन्दर्भ में पिछले तीन दिनों से प्रखंड क्षेत्र के 20 से अधिक दुकानों की जांच की गई है. खाद व मक्का बीज का नमूना लिया गया है. जिसे लैब में भेजा जाएगा. जिसकी गुणवत्ता व उत्पादकता की जांच की जाएगी. विभाग द्वारा यह सुनश्चित की जा रही है कि किसानों को गलत बीज ना मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है