17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर के किनारे किया गया पौधारोपण

पूरे देश में आज संविधान दिवस को जल जीवन हरियाली के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है

छातापुर. प्रखंड के उधमपुर पंचायत स्थित अमृत सरोवर भागवतपुर में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से मनरेगा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीडीसी सुधीर कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. मनरेगा पीओ कौशल राय के संचालन में हुए कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने भारतीय संविधान की उद्देशिका को पढ़कर व पढ़वा कर लोगों को शपथ दिलाया. वहीं अमृत सरोवर के किनारे पौधारोपण भी किया. समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य, जीविका दीदीयां, स्वच्छता कर्मी के अलावे काफी संख्या में पंचायतवासी शामिल हुए. इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि आज ही के दिन 1949 में भारतीय संविधान को अलिंकृत किया गया था. पूरे देश में आज संविधान दिवस को जल जीवन हरियाली के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है. बताया कि अपने घर व खेत में पानी का दुरुपयोग नहीं करें. इसके प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में पानी एक बड़ी समस्या हो सकती है. कोशी के इस इलाके में पानी की समस्या अभी नहीं दिख रही हो. लेकिन पानी की बर्बादी नहीं रूकी तो 25 से 30 साल के बाद पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है. कहा कि इलाके में वृक्ष के कटने के अनुपात में पौधारोपण की संख्या बहुत कम है. पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए पौधा जरूर लगायें. बीडीओ प्रतापगंज अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय संविधान हमें स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार देती है. इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को इसे स्मरण में रखकर इसका पालन करना चाहिए. मनरेगा पीओ कौशल राय ने कहा कि हमारा संविधान देश के लोकतंत्र की खूबसुरती है. इसी संविधान को पढ़कर व समझकर लोकतंत्र के चारों स्तंभ अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं. बताया कि उधमपुर के अलावे झखाड़गढ़, जीवछपुर, ठूंठी एवं सोहटा पंचायत स्थित अमृत सरोवर में भी मुखिया एवं पीआरएस के नेतृत्व भारतीय संविधान दिवस मनाया गया. स्थानीय मुखिया महानंद यादव, पंसस जयकृष्ण मंडल ने भी अपनी बातों को रखा. समारोह में स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, जीविका बीपीएम रमाकांत मंडल, लेखापाल मदन कुमार, जेइ कुमार सौरभ, पीटीए उमेश प्रसाद साहू व सुशील कुमार, पीआरएस सीताराम परमानी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अंजित कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें