सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न, माता के जयकारे से गुंजायमान रहा वातावरण

छात्रों ने नम आंखों से विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को विदा किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:12 PM

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पूजा समापन पश्चात मंगलवार को विसर्जन जुलूस निकालकर विभिन्न नदी व तालाब में मां शारदे की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया. इस दौरान विसर्जन जुलूस में शामिल भक्तजनों के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. छात्रों ने नम आंखों से विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को विदा किया, जीवन पब्लिक स्कूल, माध्यमिक कोचिंग सेंटर, संकल्प इंटरनेशनल स्कूल, मां शारदे कोचिंग सेंटर, एसटीएस कोचिंग सेंटर, आवासीय ज्ञान निकेतन, जीएस पब्लिक स्कूल, आवासीय ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के अलावे महद्दीपुर बाजार के आसपास आयोजित पूजन स्थल से गाजे बाजे के साथ छात्रों एवं युवाओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से प्रतिमा का विसर्जन किया. विधि व्यवस्था को लेकर सभी विसर्जन जुलूस में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल साथ चल रहे थे. महद्दीपुर बाजार पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तत्पर दिख रहे थे, बीडीओ ने बताया कि सरस्वती पूजनोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विसर्जन जुलूस के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version