– शिक्षाविद् स्व कमलेश्वरी मोची की पत्नी गंगिया देवी की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि छातापुर. प्रखंड के महान शिक्षाविद स्व कमलेश्वरी मोची की पत्नी स्व गंगिया देवी की तीसरी पुण्यतिथि मंगलवार की शाम मनायी गयी. घीवहा पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित कमलेश्वरी गंगिया निकेतन स्थित स्मारक पर स्मृतिशेष दंपती को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. परिवारजनों के अलावे प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व गणमान्य सहित सैकड़ों लोग समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर कबीर पंथी साधु संतों के द्वारा सत्संग प्रवचन की प्रस्तुति दी गई और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. दिवंगत की पौत्री पुअनि नूतन कुमारी व बीटीएस डॉ रश्मि सोनी ने बताया कि उनके दादा और दादी ने परिवार व समाज में शिक्षा का अलख जगाया. उनके बताये रास्ते पर चलकर परिवार के सदस्य शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफलता अर्जित कर उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं. परिवार में शिक्षा की रौशनी से उन्नति के द्वार खुले हुए हैं. कार्यक्रम में परिजन उमाशंकर राम, ई हरिशंकर राम, गौरीशंकर राम, रंजू देवी, क्रांति भारती, निशा प्रियंका, शांति देवी व सोनाक्षी के अलावे राजद नेता डॉ विपिन कुमार सिंह, मुखिया गजेंद्र कुमार राम, पूर्व मुखिया अनुरंजन प्रसाद यादव, उदित नारायण यादव, अरविंद यादव, सरपंच परमेश्वरी पासवान, पूर्व सरपंच सुधीर कुमार, उपप्रमुख संजय कुमार यादव, पंसस मनोज साह, वीरेंद्र राम, विजय कुमार, रूपेश कुमार, ई रमेश कुमार, दूरपत राम, राम प्रसाद राम, कृष्णमोहन पासवान, अयोधी दास, शिवशंकर दास, रणधीर राम, नागेश्वर राम, उपेंद्र राम, रंजीत राम मुख्य रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है