संतमत सत्संग मंदिर में सत्संग का शुभारंभ

संतमत सत्संग मंदिर में सत्संग का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:51 PM
an image

राघोपुर संतमत सत्संग मंदिर पिपराही में शुक्रवार की संध्या संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ गुरु महाराज की स्तुति विनती एवं रामचरितमानस ग्रंथ पाठ के साथ हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं को भागलपुर सबौर आश्रम से पधारे स्वामी आशुतोष गुरुस्नेही जी महाराज के प्रवचन पियुष का पान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. स्वामी आशुतोष महाराज ने प्रवचन के क्रम में कहा कि जीवन में ज्ञान और योग के द्वारा ही मानव अपना कल्याण कर सकता है. ज्ञान और योग एक दूसरे के पूरक हैं. ज्ञान के बिना योग और योग के बिना ज्ञान संभव नहीं है. सत्संग और संत भगवंत के दिशा निर्देश से ही यह राह प्रशस्त होगा. इसी से मानव तन की उपादेयता सार्थक होगी. वहीं इस दौरान गृहस्वामी संतोष कुमार दास के द्वारा आयोजित विशाल भंडारा में सैकड़ों सत्संगियों ने प्रसाद ग्रहण किया. सत्संग को सफल बनाने में प्रो रामकुमार कर्ण, अतुल वर्मा, ध्रुव कांत दास, सुमन पराग, सत्यम सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version