कीचड़मय सड़क से स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी
किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नुनिहारी टोला जाने वाली सड़क में हमेशा कीचड़ व पानी जमा रहता है. कच्ची सड़क होने के कारण यह समस्या सालों भर बनी रहती है. जिससे छोटे-छोटे बच्चों को पठन-पाठन करने के लिए विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार मुखिया से लेकर जिला परिषद तक गुहार लगा चुके हैं. बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि इस सड़क के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर प्राथमिक विद्यालय नुनिहारी टोला के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने बताया कि वर्ग 01 से लेकर पांच तक में करीब 200 से अधिक छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ एवं पानी पार कर विद्यालय आते हैं. जिस कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है