– एनएच 57 पर गुरुवार की शाम हुई घटना, मृतक मधुबनी जिला का है रहने वाला निर्मली थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 पर हरियाही गांव के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसमें एक व्यक्ति की डीएमसीएच दरभंगा में इलाज के दौरान गुरुवार की देर शाम में मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र स्थित बगेवा गांव निवासी फुदन मुखिया के 50 वर्षीय पुत्र बौआ लाल मुखिया के रूप में हुई है. जबकि जख्मी युवक की पहचान मृतक के 22 वर्षीय पुत्र विजय मुखिया के रूप में हुई है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल डीएमसीएच में उसका उपचार जारी है. मृतक के चचरे भाई जय प्रकाश नारायण ने बताया कि समदा गांव से भपटियाही होकर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने भांजे की शादी समारोह से दोनों लोग लौट रहे थे. इसी बीच हरियाही के पास एनएच 57 पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. क्षतिग्रस्त स्कार्पियो के आगे वाली नंबर प्लेट भी घटनास्थल पर ही गिर गई, नंबर प्लेट उठाये बगैर स्कार्पियो लेकर चालक मौका पाकर भाग निकले. घटनास्थल पर गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश पड़े दोनों व्यक्ति को देख स्थानीय लोगों के द्वारा 112 की पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद डायल 112 की पुलिस की मदद से दोनों जख्मियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख चिकित्सक के द्वारा दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन डीएमसीएच में इलाज के दौरान बौआ लाल मुखिया की मौत हो गई. इधर, शुक्रवार को शव पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मानो देवी, जख्मी युवक का छोटा भाई भागनारायण कुमार व बहन नीतू कुमारी सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया गया कि गत 19 मई 2024 को मृतक ने अपनी इकलौती पुत्री की बड़े ही धूमधाम के साथ शादी संपन्न कराई थी. निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि घटना के मद्देनजर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच व आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है