नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षा, 26 को होगी नाम वापसी व तीन दिसंबर को मतदान
26 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही अध्यक्ष पद सहित सदस्य पद के लिए चुनाव में उतरने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम संख्या की जानकारी हो सकेगी
प्रतापगंज. पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दाखिल 111 नामांकन पत्रों की शनिवार को संविक्षा की गई. बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय संविक्षा के अंतिम दिन शनिवार को तेकुना पैक्स के लिए दाखिल एकल अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चंद्रकांत और उनके कार्यकारिणी के सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने के साथ अन्य छह पैक्स के विभिन्न कोटिवार 36 सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 21 और कोटिवार सदस्य पद के लिए 90 नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. संविक्षा उपरांत 01 अध्यक्ष और 46 सदस्य पद के अभ्यर्थियों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर 20 अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी के साथ 44 सदस्य चुनाव के लिए शेष बचे हैं. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही अध्यक्ष पद सहित सदस्य पद के लिए चुनाव में उतरने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम संख्या की जानकारी हो सकेगी. बताया कि आगामी 03 दिसंबर को चुनाव की तिथि निर्धारित है. इसके लिए सारी व्यवस्था पूरी की जा रही है. बताया कि चुनाव में मतदान के लिए विभिन्न पैक्स क्षेत्र में कुल 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड क्षेत्र में कुल 11939 मतदाता हैं. मतदान सुबह 07 बजे से शाम 4.30 बजे तक कराया जायेगा. आरओ ने बताया कि सभी पद के लिए मतपत्रों का रंग अलग अलग होगा. आरओ के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए लाल, अनुसूचित जाति/जनजाति कोटि के लिए आसमानी, अति पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर 1 के लिए सफेद, पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर 2 के लिए हरा रंग तथा सामान्य कोटि के प्रबंध समिति के सदस्य पद मत पत्र नारंगी के रहेंगे. बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए 3 सेक्टर, 2 जोनल और 8 पीसीसीपी में बांट कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. संवीक्षा के समय ग्रामीण कार्य विभाग उदाकिशुनगंज के कार्यपालक अभियंता ऑब्जर्बर के रूप में प्रतिनियुक्त प्रवीण कुमार सिन्हा भी संविक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है