एसडीएम व एसडीपीओ ने छठ घाटों का लिया जायजा, छठ घाट निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

कोताही बरतने बाले पदाधिकारी व कर्मियों विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:32 PM

निर्मली. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को एसडीएम संजय कुमार सिंह व एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत निर्मली के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत निर्मली के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे. एसडीएम श्री सिंह ने नगर के तिलयुगा व विहुल नदी के छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण उपरान्त घाटों की साफ-सफाई, सड़क सह बांध से नदी तक जाने वाले गढ्डेनुमा रास्ते में मिट्टी भराई के साथ-साथ नदी में पानी की गहराई वाले जगहों को चिन्हित करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारी व नगर पंचायत कर्मियों को दिया. एसडीएम ने सफाई कार्य व घाट निर्माण कार्य को तेजी लाने के निदेश दिया. उन्होंने कहा को छठ पर्व लेकर सफाई कार्य व घाट निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए. ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर के तिलयुगा व बिहुल नदी के घाटों की साफ-सफाई व रास्ते में मिट्टी भराई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय. इसमें कोताही बरतने बाले पदाधिकारी व कर्मियों विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि सभी घाटों पर साफ-सफाई को लेकर अलग-अलग मजदूरों की टोली को लगाया जाए. साथ ही छठ पर्व के दौरान सभी घाटों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही कि नदी में खतरनाक स्थान को चिन्हित कर घेराबंदी करने का निर्देश दिया. छठ घाटों के समीप गहरे पानी में बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया. गोताखोर व एनडीआरएफ टीम की तैनाती की जाएगी. शांतिपूर्ण छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने कहा कि छठ व्रत को लेकर सभी थानाध्यक्ष को घाटों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया है. शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट के पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती छठ घाटों पर की गयी है. मौके पर सीओ विजय प्रताप सिंह,सीआई रणविजय राणा,निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version