राशन कार्ड में पारिवारिक सूची के आधार पर केवाईसी करने का एसडीएम ने दिया निर्देश
सभी पीडीएस दुकानदार को आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है
निर्मली. प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राशन कार्ड केवाईसी को लेकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबंधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि पीडीएस दुकानों पर राशन कार्डधारी लाभुकों को पारिवारिक सूची के आधार पर केवाईसी कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ताकि सभी कार्डधारी का पारिवारिक सूची अंकित हो सके. जो अतिआवश्यक है. जनप्रतिधियों से कहा कि केवाईसी के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता लाया जाय. जिससे सभी लाभुक ससमय केवाईसी करा सके. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड का लाभ सुलभ रूप से मिल सके. इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है. जनप्रतिनिधि अपने अपने पंचायतों में महादलित बस्ती में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को चिन्हित कर उसकी सूची कार्यालय को सुपुर्द करें. कहा की बीते कई महीने पूर्व से ही राशन कार्डधारियों का केवाईसी का कार्य किया जा रहा है. बावजूद इसके अभी भी कई लाभुक इससे वंचित है. उन्होंने अभिलंब छूटे हुए लाभुकों का केवाईसी करवाने का आदेश दिया है. इसके अलावे सभी पीडीएस दुकानदार को आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, बीडीओ आरुषि शर्मा, एमओ रामलाल पासवान, मुखिया सरयुग मंडल, रामउदगार यादव, नंदकिशोर सिंह, रामप्रवेश यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है