एसडीएम ने मुखिया के साथ की बैठक, विशेष सर्वेक्षण कार्य की दी जानकारी
बैठक में सीओ हेमंत कुमार व राजस्व कर्मियों के अलावे भूमि सर्वे कार्य से जुडे़ एएसओ आदि शामिल हुए
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीओ हेमंत कुमार व राजस्व कर्मियों के अलावे भूमि सर्वे कार्य से जुडे़ एएसओ आदि शामिल हुए. बैठक में एसडीएम ने सभी मुखिया से भूमि एवं राजस्व से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की. बैठक में मौजूद जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि आधुनिक तकनीक के तहत विशेष सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा. विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए एक मौजा पर दो अमीन की तैनाती की गई है. जो जमीनदार की उपस्थिति में उनसे उनका कागजात एकत्रित करके भूमि की पैमाइश के बाद रिपोर्ट तैयार करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष सर्वेक्षण कार्य में खुद से सत्यापित वंशावली मान्य होगा. विशेष सर्वेक्षण में आपत्ति भी शिविर में ही लिया जाएगा. आयोजित बैठक में बसंतपुर आरडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, नेहा मौसम खेरवार, मो तौहीद, पंसस राजेश पुनसिया, श्रीलाल गोठिया, संतोष मेहता, सुशीला देवी, मुसहरू शर्मा, पूर्व उप प्रमुख बीबी आयशा के अलावे विभिन्न पंचायतों के सरपंच, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है