एसडीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

चिह्नित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती रहेगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:10 PM
an image

छातापुर. त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने मंगलवार की शाम प्रखंड क्षेत्र में कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. घाटों पर साफ-सफाई व अन्य तैयारियों से अवगत होते एसडीएम ने साथ चल रहे पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ डा राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ देश कुमार यादव, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार भी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम मुख्यालय से पूरब रानीपट्टी वितरणी नहर स्थित मॉडल छठ घाट पर पहुंचे. वहां भी उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के मानकों से लोगों को अवगत कराया. निरीक्षण से पूर्व एसडीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी को मुस्तैदी के साथ कर्तव्य पर बने रहकर छठ पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया. बताया कि यातायात प्रबंधन, पहुंच पथ से लेकर घाट तक लाइटिंग, घाट पर अस्थायी चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करवानी है. घाटों की साफ सफाई और भीड़ नियंत्रण को लेकर भी चर्चा की गई. चिह्नित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती रहेगी. विधि व्यवस्था संधारण के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. ताकि कहीं भी किसी प्रकार की अव्यवस्था या शांति भंग की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. बताया कि नदी हो या तालाब गहरे पानी वाले स्थान पर बैरिकेडिंग करवाया जाना है. उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी व कर्मियों को सभी छठ व्रतियों के वापस घर लौटने तक घाट पर बने रहने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version