11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पूर्व तैयारी को ले एसडीएम ने पूर्वी कोसी तटबंध व स्पर का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

एसडीएम इंद्रवीर कुमार व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा संयुक्त रूप से पूर्वी कोसी तटबंध के 18 से 72 किलोमीटर का निरीक्षण किया गया

सुपौल.

आगामी मानसून सत्र को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम इंद्रवीर कुमार व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा संयुक्त रूप से पूर्वी कोसी तटबंध के 18 से 72 किलोमीटर का निरीक्षण किया गया. कोसी के पूर्वी तटबंध के निरीक्षण के क्रम में वैसे सभी जगह का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया. जहां पर पिछले साल कटाव की आशंका बनी हुई थी. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग द्वारा किए गए कटाव निरोधक कार्य का भी अवलोकन किया गया एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया. कटाव निरोधी कार्य में मुख्य रूप से स्पर एवं बांध के मजबूतीकरण का किए गए कार्य का जायजा लिया गया. विभिन्न जगहों पर पाया गया कि विभाग के द्वारा बनाए गए स्पर वाहनों के आवागमन के कारण कमजोर होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए उपस्थित सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में वाहनों के परिचालन से जहां-जहां भी स्पर या तटबंधों के कमजोर होने की संभावना है. उन बिंदुओं पर वाहनों का परिचालन अविलंब बंद करें. इस संबंध में थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को भी सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही अवैध खनन के कारण भी कहीं पर नदी तटबंधों एवं स्पर के नजदीक आ जाने से कटाव की संभावना को देखते हुए खनन पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को भी अवैध खनन को रोकने के लिए सतत निगरानी करते हुए अवैध खनन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को भी निर्देश दिया गया कि अवैध खनन या स्परों पर यातायात से जहां कहीं भी तटबंध की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की संभावना बनती है तो तुरंत प्रशासन को संज्ञान में लाते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान बसबिट्टी के पास तटबंध के मजबूती के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं. उन कार्यों का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया. कहीं कहीं पर स्पर को यातायात योग्य बनाने की आवश्यकता है. ताकि बाढ़ के समय में असामान्य स्थिति में किसी खतरा को देखते हुए तुरंत कटाव निरोधी आवश्यक सामान स्पर के माध्यम से कटाव वाले स्थान पर पहुंचाया जा सके. इस हेतु संबंधित अभियंता को निर्देश दिया गया कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें. निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता पवन कुमार एवं संजय कुमार एवं अंचलाधिकारी और राजस्व पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें