एसडीएम ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) रामलाल पासवान समेत अन्य मौजूद रहे

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:42 PM

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली में बुधवार को एसडीएम संजय कुमार सिंह ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और स्टॉक पंजी, भंडार कक्ष, लाभुकों को दिए जाने वाले अनाज व पॉश मशीन की जांच की. निरीक्षण के तहत वार्ड संख्या 06 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेश महतो के पुत्र लालू महतो ने एसडीएम को भंडार कक्ष और स्टॉक पंजी की जानकारी दी. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) रामलाल पासवान समेत अन्य मौजूद रहे. एसडीएम ने विक्रेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी लाभुक को राशन वितरण में परेशानी नहीं होनी चाहिए. यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच के बाद संबंधित डीलर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की जन वितरण प्रणाली का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को सही मात्रा में अनाज उपलब्ध कराना है. अगर किसी विक्रेता द्वारा अनियमितता पाई जाती है तो उनका लाइसेंस रद्द करने समेत अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे स्टॉक पंजी को अपडेट रखें और राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखें. उन्होंने लाभुकों से भी फीडबैक लिया और सुनिश्चित किया कि सभी को सही मात्रा में अनाज मिले. इस निरीक्षण अभियान के बाद लाभुकों में संतोष का माहौल देखा गया. जबकि विक्रेताओं को अपने काम में और अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version