आयुष्मान व राशन कार्ड के ई केवाईसी कार्य का एसडीएम ने लिया जायजा

निरीक्षण के क्रम में आयुष्मान कार्ड एवं ई केवाईसी के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं सीएससी के कर्मियों को दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 6:01 PM
an image

सुपौल. जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड के ई केवाईसी कार्य का मुआयना अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा किया गया. सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के दुकान पर जाकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयुष्मान कार्ड एवं ई केवाईसी के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं सीएससी के कर्मियों को दिया गया. इस क्रम में एसडीएम द्वारा किशनपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न टोला मोहल्ले का भ्रमण किया गया एवं लोगों को आयुष्मान कार्ड के महत्व की जानकारी दी गई. इस क्रम में मलाढ़ पंचायत के कुछ महादलित टोलों का भ्रमण भी किया गया. साथ ही वैसे टोलों मोहल्ला को चिह्नित करते हुए वहां पर आयुष्मान कार्ड एवं ई केवाईसी के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए लाभुकों के साथ बातचीत की गई एवं आयुष्मान कार्ड से छूटे लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड एवं ई केवाईसी के महत्व को बताया गया. सभी लोगों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि परिवार के सभी सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनना है यदि परिवार के किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो हुए तुरंत अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर जाएं एवं वहां प्रतिनियुक्त वसुधा केंद्र के कर्मी के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बना लें. साथ ही उपस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता से अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी संबंधी कार्य भी करवा लें. यह कार्य सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों पर मुफ्त में किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड बन जाने पर आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. भ्रमण के क्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किशनपुर अंजनी कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version