सुपौल. लगातार हो रहे बारिश को देखते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारी के लिए जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के स्थिति का जायजा शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा लिया गया. गांधी मैदान के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अभी गांधी मैदान में कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति है. जिसकी निकासी किये जाने की आवश्यकता है. जल के निकासी के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अभियंता को निर्देश दिया गया कि वह 24 घंटे के अंदर गांधी मैदान से पानी निकासी की व्यवस्था करें. ताकि अन्य विभागों के द्वारा गांधी मैदान में अपने-अपने कार्य करते हुए गांधी मैदान को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पूरी तरह तैयार किया जा सके. इस संबंध में पानी निकासी के उपरांत मिट्टी और बालू डालकर मैदान को समतल करने हेतु खनन विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा रोलर की मदद से उसे समतलीकरण करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को बताया गया कि वह भी आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग का कार्य करना शुरू करें. गांधी मैदान को 13 अगस्त तक पूर्ण रूप से तैयार कर देने का निर्देश सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया. ताकि 13 अगस्त को उस पर मुख्य समारोह का रिहर्सल किया जा सके. साथ ही 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम हेतु सभी तैयारियों को संपन्न कराया जा सके. गांधी मैदान के निरीक्षण के क्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी अभियंता, कर्मी एवं पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है