सुपौल. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा परसरमा से बकौर तक भ्रमण करते हुए परसरमा-बकौर पथ पर किए जा रहे है कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कार्यकारी एजेंसी के द्वारा और तेजी से कार्य किए जाने की आवश्यकता है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत परसरमा से बकौर बहुत ही महत्वपूर्ण खंड है. जिस पर तेजी से काम किए जाने की आवश्यकता है. इस मार्ग के बन जाने से यहां के लोगों को राज्य के विभिन्न मार्गों से संपर्कता सुगमता से स्थापित हो जाएगी. उपस्थित अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी को जानकारी दी गई कि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण एवं मार्ग के चौड़ीकरण में सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है. अब उन्हें तेजी से कार्य किए जाने की आवश्यकता है. नुनुपट्टी चौक पर कई स्थानीय लोगों से बातचीत की गई. बातचीत के क्रम में लोगों द्वारा बताया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्य में सभी सहयोग प्रदान किया जा रहे हैं. इसलिए अब एजेंसी को तेज गति से कार्य करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है