23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व हाउस टू हाउस सर्वे कार्य का एसडीएम ने लिया जायजा, दिये निर्देश

मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ को हाउस टू हाउस सर्वे को सही से करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए

सुपौल. निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण, हाउस टू हाउस सर्वे एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण करने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुपौल विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी द्वारा कोसी नदी के अंदर स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं अन्य सरकारी कार्यों के स्थिति का जायजा लिया गया. मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कोसी नदी के अंदर स्थित बेला पारसमणि गांव का भ्रमण किया गया. वहां के मतदाताओं से बातचीत की गई तथा आवश्यक सुविधाओं एवं मतदान के संबंध में आवश्यक सुझाव प्राप्त किए गए. मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ को हाउस टू हाउस सर्वे को सही से करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. वहां उपस्थित मतदाताओं से भी अपील किया गया कि मतदाता सूची में किसी भी तरह की त्रुटि संज्ञान में आने पर तुरंत ही अपने संबंधित बीएलओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत करायें. ताकि सही समय पर मतदाता सूची के त्रुटि का निवारण किया जा सके. तत्पश्चात गांव में ही अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी भ्रमण किया गया एवं वहां के बच्चों से सामान्य पूछताछ की गई. इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका को केंद्र के संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बलवा पंचायत में ही अवस्थित प्राथमिक विद्यालय कर्णपट्टी का भ्रमण व निरीक्षण किया गया. निरीक्षक के समय अनुपस्थित शिक्षक के बारे में पूछताछ की गई. साथ ही छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में बढ़ाने के लिए वहां उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें