मरौना प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का एसडीएम ने लिया जायजा, बीएलओ को दिया निर्देश
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक मूलभूत भौतिक सुविधाओं का अवलोकन किया गया
सुपौल. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने बुधवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र के मरौना प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान पंचायत में स्थित मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया. इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मरौना रचना भारतीय भी मौजूद थी. मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक मूलभूत भौतिक सुविधाओं का अवलोकन किया गया. इस दौरान मतदान केन्द्रों पर उपस्थित मतदाताओं से भी बातचीत की गई. बातचीत के क्रम में मतदाताओं से मतदान के क्रम में आने वाली समस्याओं एवं कठिनाइयों पर भी चर्चा की गई एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए. जिस मतदान केंद्र पर 1400 से ज्यादा मतदाता हैं अलग मतदान केंद्र बनाने के संबंध में वहां उपस्थित बीएलओ एवं अन्य लोगों से बातचीत की की गई. साथ ही जर्जर मतदान केन्द्रों की स्थिति का भी जायजा लिया गया. मतदान केन्द्रों पर उपस्थित सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वर्तमान में चल रहे हाउस टू हाउस सर्वे का काम सही से एवं समय सीमा के अंदर समाप्त करें. प्रायः देखा जाता है कि मतदाता सूची में विभिन्न तरह की त्रुटियां रह जाती है इस हेतु हाउस टू हाउस सर्वे का लाभ उठाते हुए मतदाता सूची को सही करने के लिए सभी बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिया गया. सभी बीएलओ को स्पष्ट रूप से बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. भ्रमण के क्रम में ललमिनिया, मरौना, गनौरा इत्यादि पंचायतों का भ्रमण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है