Loading election data...

कोसी नदी में लापता दो बच्चियों की खोजबीन जारी

सीओ धीरज कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दोनों बालिका कोसी नदी में लापता होने की सूचना के बाद से ही दो दिनों से एनडीआरएफ और गोताखोर के मदद से कोसी नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:30 PM
an image

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के झाझा गांव वार्ड नंबर 06 निवासी राजाराम मंडल की 10 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी और सूर्य नारायण मंडल की 11 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी शुक्रवार को कोसी नदी में लापता हो गयी. जिसका तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दो दिनों से एनडीआरएफ टीम और सरकारी स्तर पर गोताखोर द्वारा दोनों लापता बालिकाओं की खोजबीन की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजाराम मंडल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी और सूर्य नारायण मंडल की पुत्री अंशु कुमारी अन्य बच्चों के साथ झाझा गांव के समीप कोसी नदी में पूर्वी सुरक्षा गाइड बांध के किनारे नहाने गई थी. नहाने के क्रम में दोनों बालिका के गहरे पानी चले जाने के कारण दोनों बालिका कोसी नदी में लापता हो गई. बताया जाता है कि कोसी नदी में लापता लक्ष्मी कुमारी पांच बहन और एक भाई में वह सबसे छोटी थी. जबकि वहीं कोसी नदी में लापता अंशु कुमारी भी दो बहन और दो भाई में सबसे छोटी थी. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दोनों बालिका कोसी नदी में लापता होने की सूचना के बाद से ही दो दिनों से एनडीआरएफ और गोताखोर के मदद से कोसी नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक कोसी नदी में लापता दोनों बालिका नहीं मिल पाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version