बच्चे की नहर में डूबने की आशंका के बाद दिन भर जारी रहा सर्च अभियान
लापता बच्चा के नहर में डूबने की आशंका जतायी जा रही है
कटैया-निर्मली. पिपरा थाना के दुबियाही वार्ड नंबर 18 में 10 वर्षीय बच्चा लापता हो गया. लापता बच्चा के नहर में डूबने की आशंका जतायी जा रही है. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार और सीओ उमा कुमारी रामपुर पहुंचकर लापता बच्चे के परिजन से घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद एनडीआरएफ टीम को बुलाया और रविवार को दिन भर मधेपुरा उप शाखा नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन बच्चे का अता-पता नहीं चल पाया है. लापता बच्चा दुबियाही पंचायत वार्ड नंबर 18 निवासी मो खुर्शीद का 10 वर्षीय पुत्र मो महबूब बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार को लगभग तीन बजे महबूब अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था, जो शाम तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजन उसकी खोजबीन करने लगा और इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी. स्थानीय लोगों ने भी खोजबीन शुरू किया. लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. लोगों ने बच्चा के नहर में डूबने की आशंका जताई और घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ और थानाध्यक्ष एनडीआरएफ को सूचना देकर रेस्क्यू के लिए बुलाया. एनडीआरएफ टीम के पहुंचते ही नहर के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एनडीआरएफ टीम और ग्रामीणों के सहयोग से नहर में करीब 15 किलोमीटर तक दिन भर छान मारा. लेकिन बच्चा का पता नहीं चला. फिलहाल सभी लोग बच्चा की खोजबीन में लगे हुए हैं. इस घटना के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में सीओ उमा कुमारी ने बताया कि एक बच्चा के नहर में डूबने की आशंका जतायी गयी है. एनडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. बच्चे की खोज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है