सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में नये सत्र 2024-28 के लिए कुल 77 दाखिले हो चुके है. जबकि 100 छात्रों ने अपग्रेड किया है. पहले चरण की काउंसलिंग रविवार को समाप्त हो गयी. दूसरे चरण की काउंसलिंग 10 अगस्त 2024 से शुरू होगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की जिम्मेदारी नामांकन इंचार्ज एवं रजिस्ट्रार आशीष आनंद को सौंपी गई है. कॉलेज के लिए यह महत्वपूर्ण समय है और सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. ताकि छात्रों को सुगम नामांकन प्रक्रिया का अनुभव हो. यह कॉलेज उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है. छात्रों की सुविधा और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए, पहले चरण की काउंसलिंग के उपरांत नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा रही है.
कॉलेज प्रशासन ने जानकारी दी है कि दूसरे चरण की काउंसलिंग 10 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान छात्रों को नामांकन की प्रक्रिया को समझाने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए विशेष बैठकों का आयोजन किया जाएगा. इन बैठकों में छात्रों और उनके अभिभावकों को विभिन्न प्रक्रियाओं और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी जाएगी. बताया कि हमारा उद्देश्य है कि सभी छात्रों को एक उत्कृष्ट शैक्षिक अनुभव मिले और वे अपने करियर में सफल हो. उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में नये छात्रों के लिए विशेष परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे. ताकि वे अपने शैक्षणिक यात्रा को सही दिशा में शुरू कर सके. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आधुनिक प्रयोगशाला, विस्तृत पुस्तकालय और अत्याधुनिक कक्षा है. नामांकन केंद्र में विशेष काउंटर स्थापित किए गए है. जहां छात्रों को उनके दस्तावेजों की जांच और सत्यापन की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त, छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है