इवीएम के द्वितीय रेंडेमाइजेशन का कार्य आज
इवीएम के द्वितीय रेंडेमाइजेशन का कार्य आज
सुपौल.समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को इवीएम का द्वितीय रेंडेमाइजेशन किया जायेगा. इसमें इवीएम मतदान केंद्रवार बांटा जायेगा. ताकि 28 अप्रैल से कमीशनिंग का काम शुरू हो सके. डीएम कौशल कुमार ने बताया कि सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रेक्षक भी नियुक्त किये गये हैं. जिसमें सामान्य प्रेक्षक आरएम डामोर, पुलिस प्रेक्षक एलिझियान एवं व्यय प्रेक्षक एम स्वामीनाथन शामिल हैं.