त्रिवेणीगंज. आरडब्ल्यूडी के विशेष सचिव मनोज कुमार ने त्रिवेणीगंज में आरडीडब्ल्यू के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की गई. विशेष सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. विशेष सचिव मनोज कुमार ने विभाग की प्रगति का जायजा लिया और आगामी कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं को पूरा करने के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन करें और आवश्यक संसाधनों का आवंटन सुनिश्चित करें. समीक्षा बैठक में एसडीएम शम्भूनाथ, कार्यपालक अभियंता, सहायक और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है