22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर गये अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड

हड़ताली सुरक्षा गार्ड शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में अस्पताल गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया

त्रिवेणीगंज. बकाया मानदेय भुगतान एवं ईपीएफ जेनरेट करवाने की मांग लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताली सुरक्षा गार्ड शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में अस्पताल गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सुरक्षा गार्ड ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, मनोवर आली, संतोष कुमार, चितरंजन मंडल, बिहारी साह, सिकंदर सरदार, मतोष कुमार, ललिता कुमारी, ललन कुमार, ज्योति प्रकाश, लाल बहादुर आदि ने बताया कि वे लोग सीएसएस चौहान सिक्युरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड सहरसा द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में सुरक्षा गार्ड में नियुक्त किये गये हैं बताया कि वे लोग दिन-रात मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं. बताया कि उक्त कंपनी द्वारा विगत आठ माह से मासिक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसके साथ ही उनलोगों का अभी तक ईपीएफ नंबर भी जेनरेट नहीं किया गया है. प्रतिदिन टाल-मटौल कर रहे हैं. हड़ताली सुरक्षा गार्ड ने कहा कि मानदेय भुगतान नहीं होने से उनलोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. वे लोग दाने-दाने को मोहताज हैं. अब दुकानदार भी उधार राशन देन से इंकार कर रहा है. हड़ताली सुरक्षा कर्मियों ने हड़ताल की सूचना डीएम, सिविल सर्जन, एसडीएम सहित प्रभारी डीएस को लिखित रूप से दी है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ ने बताया कि इस मामले को सिविल सर्जन को देखना है. सुरक्षा गार्ड ने सिविल सर्जन से पत्राचार भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें