अनुदानित दर पर किसानों के बीच गेहूं व मटर का बीज वितरित

अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के बाद किसानों में काफी खुशी देखी गई

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:09 PM

वीरपुर.

कृषि विभाग द्वारा चयनित हिमांशु ट्रेडर्स में रविवार को अनुदानित दर पर गेहूं व मटर के बीज का वितरण किया गया. अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के बाद किसानों में काफी खुशी देखी गई. जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि अभी जो गेहूं के बीज का वितरण किया जा रहा है. उसमें दो प्रकार की योजना है. एक बीज ग्राम योजना और दूसरा 10 साल से कम आयु के गेहूं के बीज है. बीज ग्राम योजना तीन राजस्व ग्राम के लिए है. जिसमें विशनपुर चौधरी, दिनबंधी और भीमनगर शामिल है. गेहूं जो 10 साल से कम आयु के बीज है. वह सभी 14 पंचायतों के लिए है. दलहन में मटर के बीज है. जो सभी पंचायतों के लिए उपलब्ध है. जो अनुदानित 85 रुपये प्रति किग्रा की दर से किसान खरीद कर सकेंगे. इसके प्राप्ति के लिए किसान अपना किसान पंजीकरण लाकर आवेदन कराएंगे. उनके नंबर पर डिमांड नंबर आएगा. डिमांड नंबर लाकर अधिकृत विक्रेता के पास से गेहूं या मटर का बीज प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मटर बीज का लक्ष्य 18 क्विंटल है. जिसमें से तीन क्विंटल बीज का वितरण हो चुका है. शेष का वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, उमेश मेहता, सुमन कुमार, अमरनाथ साह, योगेंद्र साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version