प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में स्वच्छ व स्वस्थ समाज विषय पर संगोष्ठी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:35 PM

राघोपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिमराही के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय ओम शांति भवन में आध्यात्मिक सशक्तिकरण की ओर से स्वच्छ और स्वस्थ समाज के विषयक संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिमराही सेवा केन्द्र प्रभारी बबीता दीदी, उपमुख्य पार्षद विनीता देवी, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, शिक्षक राकेश कुमार, माउंट आबू राजस्थान से आये भुवन देव जी, शिक्षक सौरव कुमार, फुलेश्वर चौधरी, ब्रह्माकुमारी वीणा बहन, सुमन बहन, ब्रह्माकुमार किशोर जी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में राजयोगिनी बबीता दीदी ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में भाइयों और बहनों दोनों का साथ जरूरी है. समाज ऐसा हो जिसमे सबका आदर सम्मान रहे. कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था समाज में समानता के लिए कार्य करती रही है. उन्होंने कहा कि संतुष्टि जीवन की सबसे बड़ी शृंगार है. एक संतुष्ट व्यक्ति ही अपनी ऊर्जा को बचाए रख सकता है. मुख्य अतिथि उपमुख्य पार्षद विनीता देवी ने भी ब्रह्माकुमारीज संस्था के अनुशासन की तारीफ करते हुए संस्था के आध्यात्मिक योगदान की चर्चा की. इस अवसर पर कुमारी अक्षरा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से आये ब्रह्माकुमार भुवन जी ने कहा कि बचपन से ही राजयोग के अभ्यास द्वारा आज इस महानता को हासिल किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में गणमान्य लोगों सहित संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे. मंच संचालन बीके किशोर भाईजी ने किया. मौके पर इंद्रदेव चौधरी, सावित्री देवी, सत्य नारायण, ब्रह्मदेव, रामफल, हरि नारायण सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version