20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व एड्स दिवस पर एएलवाय कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित

दलित बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दलित बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

किसी भी राष्ट्र का विकास वहां के लोगों के स्वास्थ्य पर करता है निर्भर -प्राचार्य

त्रिवेणीगंज. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई सह रेड रिबन क्लब अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वाधान में रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह रेड रिबन क्लब जिला नोडल पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं नगर परिषद लतौना उत्तर वार्ड नंबर 20 मुसहरी टोला दलित बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव ने बताया कि किसी भी राष्ट्र का विकास वहां के व्यक्ति के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. मानव के स्थूल जीवन में तरह-तरह के हानिकारक विषाणु (वायरस) कई माध्यमों से फैल कर मानव के स्वास्थ्य को बिगाड़ देता है. जानकारी के अभाव में अधिकतर व्यक्ति में वायरस फैलने के कारण राष्ट्र का विकास अवरुद्ध होता है. उन्हीं में से एड्स एचआईवी के संक्रमण से फैलने वाली एक घातक रोग है. जिससे धीरे-धीरे मानव का जीवन समाप्त हो जाता है. जो किसी भी राष्ट्र की प्रगति में बहुत बड़ा बाधक है. बताया कि इस घातक रोग की जानकारी ही बचाव है. विश्व एड्स दिवस का मकसद एचआईवी ग्रसित लोगों का मदद करना, लोगों में एड्स को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना, एचआईवी या एड्स से पीड़ित लोगों के खिलाफ हो रहे भेदभाव को रोकना. एड्स से जुड़े भ्रांति को दूर कर लोगों को एचआईवी के संबंध में शिक्षित करना है.

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के प्रति रखें सहानुभूति

कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव ने बताया कि इस बीमारी को आम बोलचाल की भाषा में एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम के नाम से जानते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस यानी एचआईवी के नाम से जाना जाता है. इस रोग के जानलेवा इंफेक्शन मानव के रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करता है, जिसकी वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में अक्षम हो जाता है. बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, बिना जांच कराए रक्त का व्यवहार किया जाना, व्यवहार किया गया इंजेक्शन दोबारा व्यवहार करना, सेविंग ब्लेड का दोबारा प्रयोग इसका मुख्य कारण है. चुंबन का क्रिया करने, टॉयलेट का यूज करने, हाथ मिलाने, छिकनें तथा खांसने से यह रोग नहीं फैलता है. एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव किए बगैर उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है. एड्स नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन डिग्री कॉलेजों और तकनीकी विश्वविद्यालयों में रेड रिबन क्लब का गठन कर तरह-तरह की जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों और युवाओं को जागरूक कर एड्स से बचाव के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. विश्व एड्स दिवस 2024 का थीम “सही रास्ता अपनाएं. मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार ” का उद्देश्य अपने आप जागरूक होना है. जागरूकता से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिल्पी, श्रेया, आकांक्षा, रिया, सोनाली तथा अन्य सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक आईक्यूएसी समन्वयक प्रो अशोक कुमार, प्रो अरुण कुमार, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू यादव, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, स्वयंसेवक रिया, सोनाली, आकांक्षा, शिल्पी, चुनचुन कुमारी, श्रेया कुमारी, लवली, सरिता, निभा कुमारी, मनीषा कुमारी, नीतू कुमारी, साक्षी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें